मुस्लिम ओलमाओ ने बैठक कर दहेज खाना, कैस रुपए न लेने की दी सलाह

 मुस्लिम ओलमाओ ने बैठक कर दहेज खाना, कैस रुपए न लेने की दी सलाह



फतेहपुर। ललौली थाना छेत्र के ललौली के निभारा मे ओलमाओ द्वारा एक मीटिंग रखी गई. जिसमे.. दहेज़. खाना. कैस रूपये न लेने न देने की सलाह दी गई. आने वाले समय में गरीब बेटियों की शादी में कोई दिक्कत परेशानी ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए समाज सुधारको ने सभा का आयोजन किया सभा पर उपस्थित सभी लोगों से सलाह मशवरा किया उपस्थित सभी लोगों ने सहमति जताई सभी ग्राम वासी मीटिंग मे मौजूद रहे. वहीँ बीते अगले साल इसी मैदान मे ओलमाओ द्वारा डी जे बैंड बाजा और आतिशबाजी पर प्रतिबन्ध लगाया था। जो की सफल रही. सभी फैसले गरीबो को देखते हुए किये जाते है. समाज के किसी भी गरीब व्यक्ति को जरूरी नहीं कि शादी में वह डीजे लेकर ही जाएं शादी दो दिलों का मिलन है शांतिपूर्वक ढंग से अपने सगे संबंधियों रिश्तेदारों की उपस्थिति में संपन्न करवाई जा शक्ति है ना दहेज दिया जाएगा ना लड़का पक्ष से कुछ लिया जाएगा इस बात को लेकर विशेष चर्चा हुई।

टिप्पणियाँ