प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड वितरित, मेधावियों को मिली ट्रॉफी व प्रोग्रेस कार्ड से खिले चेहरे।

 प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड वितरित, मेधावियों को मिली ट्रॉफी व प्रोग्रेस कार्ड से खिले चेहरे।



पुलिस मॉडर्न स्कूल 12वीं वाहिनी पीएसी में प्रधानाचार्य सुनील कुमार बाजपेई ने वितरित किया रिपोर्ट कार्ड।


कम फीस में उच्च शिक्षा देना ही पहली प्राथमिकता होगी - प्रधानाचार्य सुनील कुमार बाजपेई


फतेहपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के 12 वीं वाहिनी पीएसी पुलिस मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आज 2021-22 के परीक्षा परिणाम वितरित किए गए। प्रधानाचार्य सुनील कुमार बाजपेई के दिशा निर्देशन में बच्चों को रिपोर्ट कार्ड के साथ प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सुनील बाजपेई ने बताया कि अध्यापकों व छात्रों की कड़ी मेहनत और लगन से ही आज छात्रों ने औसतन 85% से लेकर 98.5% अंक प्राप्त किए हैं शिक्षकों की मेहनत ही नहीं अपितु छात्रों तथा अभिभावकों की भी कड़ी मेहनत कर परिणाम है। आज सीबीएससी बोर्ड के पुलिस मॉडर्न स्कूल का रिजल्ट उच्च स्तरीय आया है। हमारा प्रयास यही है कि हम कम फीस में बच्चों को उच्च स्तरीय की शिक्षा दें, जिससे छात्र-छात्राएं निरंतर सफलता की राह पर चलते रहें और अपने मुकाम को हासिल कर सकें। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रधानाचार्य द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का विवरण कुछ इस प्रकार है- केजी फर्स्ट में प्रथम स्थान दीपांश सिंह, द्वितीय स्थान दिव्यांश सिंह तथा तृतीय स्थान आयशा ने प्राप्त किया तो वही केजी सेकंड में प्रथम स्थान इंद्रेश सिंह द्वितीय स्थान फहिस अब्बास तथा तृतीय स्थान अंशिका गुप्ता ने प्राप्त किया। जबकि कक्षा 1 में प्रथम स्थान आरुषि, श्रेया तथा द्वितीय स्थान आर्या शुक्ला, तृतीय स्थान अनुराग कुमार ने प्राप्त किया। वहीं दूसरी कक्षा में प्रथम स्थान आयू वैश्य, द्वितीय स्थान आदर्श तथा तृतीय स्थान पर उत्कर्ष सिंह रहे।इसी क्रम में तीसरी कक्षा में प्रथम स्थान जोया, द्वितीय स्थान अभय सिंह तथा तृतीय स्थान पर अंशिका सिंह रहें। वही चौथी कक्षा में प्रथम स्थान पर स्नेहा, द्वितीय स्थान पर अंजलि तथा तृतीय स्थान पर रिया प्रजापति ने बाजी मारी, तो पांचवी कक्षा में आयशा ने प्रथम स्थान तो श्रेया सिंह ने दूसरा स्थान तथा सूर्यांश वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही छठवीं कक्षा में प्रथम स्थान नित्या यादव, द्वितीय स्थान भूमिका यादव तथा तृतीय स्थान पर अनुष्का रहे। सातवीं कक्षा में प्रथम स्थान अजय राज, द्वितीय स्थान पर अंशुमान तथा तृतीय स्थान पर अभिषेक कुमार ने बाजी मारी। वही आठवीं कक्षा प्रथम स्थान शुभी मौर्या द्वितीय स्थान पर अभिषेक दीक्षित तथा तृतीय स्थान पर स्वेतज गिरि रहे तो नौवीं कक्षा में प्रसिद्धि श्रीवास्तव, अंश वैश्य तथा ईशान अहमद ने बाजी मारी। जिन्हें प्रधानाचार्य सुनील कुमार बाजपेई द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें अभिभावकों के साथ साथ समस्त विद्यालय परिवार जिनमें मुख्य रुप से बीना बाजपेई, रेखा साहू, नीतू श्रीवास्तव, सीमा शुक्ला, पिंकी श्रीवास्तव, दीपिका तिवारी, सीमा अवस्थी, कल्पना सिंह, प्रितेश श्रीवास्तव, पूजा मिश्रा, अकाउंटेंट सतीश पांडे आदि समस्त विद्यालय परिवार रहा उपस्थित।

टिप्पणियाँ