केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई आहूत

 केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई आहूत



फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के रोडवेज बस स्टॉप के समीप एक निजी होटल में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जपाईगों  संस्था द्वारा परिवार नियोजन संबंधी तथा होली पर्व को पूर्व की भांति इस बार भी आपसी भाईचारे और सौहार्द वातावरण से संपन्न कराने हेतु चर्चा व अपील की गई। बैठक में जपाईगों  संस्था द्वारा परिवार नियोजन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा हुई। इसके लिए जागरूकता बचाओ तथा अधिक बच्चों के पैदा होने पर उसके महत्व, नुकसान की चर्चा की गई। बैठक में जिले भर से आये दवा व्यापारियों की आम सहमति से जिला महामंत्री सुनील सिंह (डब्बू) तथा जिला संगठन मंत्री गगन अग्रवाल को जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता की तरफ से मनोनीत किया गया। उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। एसोसिएशन ने मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता के रूप में दिनेश शुक्ला को मनोनीत किया। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने जनपद से आए दवा व्यापारियों से होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने हेतु प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर जिला भर से आए व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। वहीं जिला अध्यक्ष ने आश्वासन देकर प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं को समाप्त करने का भरोसा दिया इस अवसर पर सैकड़ों दवा व्यापारी रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
फतेहपुर में समाजवादी पार्टी को मिला बड़ा संबल – समाजसेवी नरेंद्र मुंशी हुए सपा में शामिल
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र