विकास भवन सभागार में अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की बैठक हुई आहूत।
फतेहपुर। 31 मार्च को विकास भवन में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की बैठक आहूत की गई,जिसमे खाद्य सुरक्षा के प्रमुख खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह व सीo एलo यादव ने उत्तर प्रदेशसरकार के प्रमुख सचिव द्वारा जारी उद्देश्य का उल्लेख करते हुए बताया कि पूर्व में उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश द्वारा सरकारी राशन की दुकानों पर भी खाद्य लाइसेंस आवंटन की मांग रखी गई थी जो माo मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश पर माo प्रमुखसचिव द्वारा जारी कर दी गई है अब समस्त सरकारी राशन की दुकानों पर खाद्य लाइसेंस जारी होगा,उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापकअध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित नगर अध्यक्ष मनोज साहू व युवा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने बैठक में सम्मलित होकर नगर में पालिका द्वारा आवंटित जल सप्लाई की जांच की मांग की ताकि जनमानस की दूषित जल से किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य की हानि न हो खाद्य विभाग की मांग पर उद्योग व्यापार मण्डल अनेक शिवरो के माध्यम से खाद्य लाइसेंस शिविर का आयोजन करके व्यापारियों को सहज प्रणाली से लाभवन्तित कराएगा, अवसर पर सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण व व्यापार मण्डल से मनोज साहू कृष्ण कुमार तिवारी उपस्थित रहे।