एनएसएस शिविर के प्रथम दिन निकाली गई रैली

 एनएसएस शिविर के प्रथम दिन निकाली गई रैली



गोष्टी के माध्यम से एनएसएस के महत्व के बारे में दी गई जानकारी


बिंदकी फतेहपुर।राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के प्रथम दिन छात्र-छात्राओं द्वारा एक रैली निकाली गई वही एक गोष्ठी आयोजित कर छात्र छात्राओं को एनएसएस के महत्व के बारे में जानकारी भी प्रदान की गई और कहा गया की राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अनुभव से समाज और देश की सेवा करने का जज्बा पैदा होता है।

नगर के कुंवरपुर रोड स्थित अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज में एनएसएस शिविर के प्रथम दिन दोनों इकाइयों के प्रभारियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया छात्राएं सारिका मिश्रा स्वाति मिश्रा द्वारा वंदना गीत गाया गया इसके अलावा छात्राओं द्वारा लक्ष्य गीत भी गाया गया छात्र-छात्राओं की एक रैली निकाली गई प्रोफेसर वेद प्रकाश यादव द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना उद्देश्य तथा प्रतीक चिन्ह के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई वही विनय शुक्ला ने राष्ट्रीय सेवा योजना में लाल रंग के महत्व को बताया एनएसएस प्रभारी सत्येंद्र सिंह यादव बताया कि एनएसएस कार्यक्रम और शिविर के अनुभवों से देश और समाज की सेवा करने का जज्बा पैदा होता है इसके अलावा संकटकाल में हर परिस्थिति से मुकाबला करने का भी जज्बा पैदा होता है इस मौके पर नवी अशरफ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया एनएसएस शिविर के प्रथम दिन महाविद्यालय परिसर से छात्र-छात्राओं की एक रैली निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। एनएसएस शिविर के प्रथम दिन छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था की गई तथा पेड़ पौधों का रखरखाव भी किया गया

टिप्पणियाँ