गोदाम के ताले तोड़ इलेक्ट्रानिक का लाखो का माल बटोर ले गए चोर
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बा स्थित सिद्धार्थ इंटरप्राइजेज के गोदाम से लाखो की चोरी हो गई।चोरों ने बेखौफ होकर इलेक्ट्रानिक का लाखो का माल बटोर ले गए।जानकारी तब हुई जब दुकान का मालिक नीचे बने गोदाम में समान लेने को पहुंचे।
जानकारी के अनुसार बिंदकी रोड चौडगरा स्थित बिंदकी कोतवाली के टिकरी गांव निवासी आशुतोष शुक्ला की सिद्धार्थ इंटरप्राइजेज नाम से इलेक्ट्रानिक उपकरण बेचने की दुकान है।दुकान के नीचे गोदाम बना है।बीती रात चोरों ने पीछे से गोदाम के ताले व कुंडी काटकर 16 छत वाले पंखे, 2 आटामेकर मसीन, 3 इनवर्टर, 3 पैनल 165 वाट, 5 टेबल फैन, 5 फर्राटा पंखे की मोटर, 4 पुरानी इन्वर्टर बैट्री, 5 कूलर स्टैंड, 15 फ्रिज स्टैंड सहित एक लाख के लगभग का माल बटोर ले गए।भुक्तभोगी आशुतोष शुक्ला ने इसकी सूचना चौडगरा चौकी में दी है।