आजादी का अमृत महोत्सव’’ के क्रम में ‘‘रंग दे बसंती’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 आजादी का अमृत महोत्सव’’ के क्रम में ‘‘रंग दे बसंती’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन



फतेहपुर।आजादी का अमृत महोत्सव’’ के क्रम में दो दिवसीय ‘‘रंग दे बसंती’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में विद्यालयों सहित अन्य स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ‘‘रंग दे बसंती’’ कार्यक्रम के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा के अंतर्गत विकास खंड तेलियानी के प्राथमिक विद्यालय जगनन्नाथपुर में शासन के निर्देशानुसार प्रथम दिवस का कार्यक्रम संपादित हुआ। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अमर शहीदों के द्वारा किए गए बलिदानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को सुखदेव, राजगुरु, भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान को सदैव संजोए रखने के लिए आह्वान किया। उन्होंने छात्रों से ऐसे अमर शहीदों की वीर गाथा को अपने जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सहित उपस्थित ग्रामीणों ने इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बच्चों को साधुवाद दिया और उनसे अपने ऐतिहासिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के परिपेक्ष्य में ‘‘रंग दे बसंती’’ कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति की गयी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र