कर्नाटक में दसवीं की परीक्षा में छात्रों को हिजाब पहनने की अनुमति नहीं, सोमवार से शुरू हो रहे हैं एग्जाम

 कर्नाटक में दसवीं की परीक्षा में छात्रों को हिजाब पहनने की अनुमति नहीं, सोमवार से शुरू हो रहे हैं एग्जाम



न्यूज़।कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे (हिजाब वाले छात्र) हिजाब पहनकर कैंपस में आ सकते हैं लेकिन वे इसे कक्षा में नहीं लगा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा छोड़ने वालों छात्रों की दोबारा परीक्षा नहीं होगी।

कर्नाटक में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में सोमवार से कक्षा दसवीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसको लेकर कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी सी नागेश ने रविवार को कहा कि राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान हिजाब (सिर पर दुपट्टा) पहनने की अनुमति नहीं होगी। मंत्री ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद हमने हिजाब अनुमति नहीं दी है। हमने स्पष्टीकरण दिया है कि वे (हिजाब वाले छात्र) हिजाब पहनकर कैंपस में आ सकते हैं, लेकिन वे इसे कक्षा में नहीं लगा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा छोड़ने वालों छात्रों की दोबारा परीक्षा नहीं होगी।

मंत्री नागेश ने कहा कि जो लोग कालेज में भाग लेना चाहते हैं उन्हें वर्दी ड्रेस कोड का पालन करना होगा। साथ ही कहा कि इस नियम का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।

बता दें कर्नाटक में कक्षा दस की परीक्षाएं सोमवार से शुरू होकर 11 अप्रैल को समाप्त होगी। राज्यभर के 3,440 केंद्रों में 40,000 से अधिक हाल में 8.76 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग और गृह विभाग ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए पर्यापत व्यवस्था की है।

इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने छात्रों से बिना किसी डर के परीक्षा में बैठने की अपील की है। उन्होंने कहा छात्रों के कल्याण और कोरोना के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, हमने एक आसान परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया। बच्चों को परीक्षा देना होगा और अपने भविष्य को नया आकार देना होगा। साथ ही उन्होंने छात्रों से स्वतंत्र रूप से और साहसपूर्वक परीक्षा लिखने की अपील की है।

गौरतलब है कि कर्नाटक में जनवरी-फरवरी में उस समय बड़ा विवाद खड़ा हो गया था, जब प्री-यूनिवर्सिटी कालेज की कई छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास में जाने से रोक दिया गया था। इसके बाद प्रदेश ही नहीं, कई राज्यों में लोग सड़कों पर उतर आए थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अपहरण व फिरौती की घटना का खुलासा करते हुएपुलिस ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार
चित्र
खेत में पानी लगाने गए किसान की हत्या, गांव में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
चित्र
जिलाधिकारी जे.रीभा ने पुष्टाहार उत्पादन इकाई का किया निरीक्षण
चित्र
एक बार फिर सुर्खियों में राजा भईया व उनकी पत्नी भवानी सिंह का विवाद
चित्र
असोथर,सरकंडी पहुंची संवैधानिक अधिकार यात्रा,मंत्री संजय निषाद, विधायक विकास गुप्ता का हुआ जोरदार स्वागत
चित्र