राजकीय महाविद्यालय पिपरहरी बाँदा में वार्षिकोत्सव/
पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन
बांदा संवाददाता।राजकीय महाविद्यालय पिपरहरी तिन्दवारी, बाँदा में
टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण / वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2021-22 कार्यक्रम का आयोजन
किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग पटेल (जिलाधिकारी, बाँदा), विशिष्ट अतिथि पी.एन. प्रसाद
(अधिशाषी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड, बांदा), संजय सिंह(कार्यकारी सहायक, विद्युत विभाग, बाँदा),श्रीमती सुशीला देवी (जिला पुस्तकालयाध्यक्ष सेवा निवृत्त) एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 विनोद कुमार द्वारा प्रातः 11.30 बजे दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
गया। महाविद्यालय की छात्रा दुबे शिवानी ने सरस्वती वन्दना, अन्नू ने सरस्वती वन्दना नृत्य किया। प्राचार्य डॉ0 विनोद कुनार द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगण का परिचय कराते हुए सम्मानित किया गया। छात्राएँ अनु, एवं गौरी ने स्वागत गीत गाया। कार्यक्रम के संचालक सुशील कुमार यादव (असि.
प्रो.) ने महाविद्यालय की संक्षिप्त प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के छात्र/छात्राएँ अंकिता, शिवशरन, रोशनी, शिवानी, कोमल, काजल, दीपा, आरती, आकांक्षा, मालती, फूल सिंह छोटा, अर्जुन, उत्तम, चन्द्रकमल, जोरावर, बीरेन्द्र आदि द्वारा राष्ट्रीय गीत/ नृत्य/ गजल गीत/ ग्रुप डांस कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगण ने सरकार की महत्वकांक्षी टैबलेटास्मार्टफोन वितरण योजना के पहले चरण का शुभारम्भ करते हुए स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया तथा सरकार द्वारा छात्रहित में चलायी जा रही अनेक योजनाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होनें अपने सम्बोधन में सभी को प्रेरित और उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथिगण द्वारा विजेता छात्र/छात्राओं को शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया । महाविद्यालय द्वारा एथलेटिक्स में राघवेन्द्र को चैम्पियन ट्राफी से सम्मानित किया गया। उक्त समारोह में डॉ0 भूप नारायण सिंह (असि. प्रो0), अनुरुद्ध सिंह, सुखेश कुमार, ओम प्रकाश, संदीप सिंह ने व्यवस्था में पूर्ण सहयोग किया। समारोह में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे।