एमएलसी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और भाजपा प्रत्याशियो ने दाखिल किया नामाकंन
रिपोर्ट - श्रीकान्त श्रीवास्तव
बांदा - बांदा, हमीरपुर स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह सेंगर व् समाजवादी पार्टी से आनंद त्रिपाठी ने नामांकन पत्र दाखिल किया । नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में भारी संख्या में पहुंचे भाजपा समर्थक व सपा कार्यकर्ता।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगाए जय श्रीराम व मोदी योगी जिंदाबाद के नारे
आपको बता दें कि बांदा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र बांदा हमीरपुर निर्वाचन 2022 हेतु नामांकन पत्र दाखिल किए गए जिसमें नामांकन दाखिल करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह सेंगर सहित भारतीय जनता पार्टी से तीनों विधायक और सांसद आर के सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारियो के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया तो वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आनंद त्रिपाठी नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे साथ में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय करण यादव समाजवादी पार्टी से बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मोहन साहू सहित तमाम कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो वही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम व मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगाए इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा