आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा
बांदा संवाददाता।आपको बता दें आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय बांदा पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार के द्वारा बताया गया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कल दोपहर के समय कुछ अराजक तत्वों द्वारा मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा हेतु लगी हुई बैरिकेडिंग व् सीसीटीवी कैमरे को तोड़ते हुए आवास में घुसने की कोशिश की गई। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। इस घटना की हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में एसआईटी जांच कराने की मांग की गई है। व दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।