गन्ने के खेत में पानी लगाने गए युवक की ईंट से कुचल कर हत्या
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कही
बिंदकी फतेहपुर।रात में गन्ना के खेत में पानी लगाने गए युवक की ईट से कुचलकर दर्दनाक हत्या कर दी गई सुबह परिजनों तथा ग्रामीणों को जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लग गई परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही मामले की तहकीकात करने के लिए पुलिस अधीक्षक भी गांव पहुंचे उन्होंने जल्द ही घटना के खुलासा करने की बात कही है
जानकारी के अनुसार जाफर गंज थाना क्षेत्र के गहरु खेड़ा गांव में सोमवार की रात को विकेश पटेल उर्फ भोलू पटेल उम्र 23 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बिंदा प्रसाद पटेल अपने गन्ना के खेतों में पानी लगाने गए थे लेकिन इसके बाद घर वापस नहीं आए सुबह परिजन जब खेत पहुंचे तो देखा कि युवक विकेश पटेल की हत्या हो चुकी थी विकेश पटेल की सेवा डंडे से कुचल कुचल कर हत्या की गई थी देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई हजारों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और हत्या के कारणों की जानकारी की जा रही है वहीं पुलिस अधीक्षक फतेहपुर राजेश कुमार सिंह भी पुलिस बल के साथ गहरु खेड़ा गांव पहुंचे और घटनास्थल भी गए उन्होंने बारीकी से घटना की जानकारी दी पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्या की घटना का खुलासा किया जाएगा और आरोपी पकड़े जाएंगे।