रिपोर्ट कार्ड पाकर बच्चों के चेहरे खिले, खुशी से झूमें छात्र-छात्राएं।

 रिपोर्ट कार्ड पाकर बच्चों के चेहरे खिले, खुशी से झूमें छात्र-छात्राएं।



मुख्य अतिथि यूथ आइकन डॉ अनुराग श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि कुंज बिहारी श्रीवास्तव की उपस्थिति में वितरण हुए रिपोर्ट कार्ड।



फतेहपुर। सरस्वती शिशु मंदिर व सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। बच्चों ने अपना रिपोर्ट कार्ड पाकर खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को बधाइयां दी। वही विद्यालय के प्रबंधक उज्जैन सिंह द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता उज्जैन सिंह,मुख्य अतिथि यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि कुंजबिहारी श्रीवास्तव उपस्थित रहे।कार्यक्रम में अंग्रेजी माध्यम के सर्वश्रेष्ठ छात्र छात्राओं ऋषिरंजन, अनुष्का व इसी प्रकार हिंदी माध्यम से धीरेंद्र सिंह ने पुरस्कार प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त एल के जी से लेकर नवी कक्षा तक के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- एल के जी में ऋषि रंजन, युक्ति सिंह, कृतिका तथा यू के जी में श्रेया भारती, अर्नव, बिहान तो वही प्रथम में मयंक सिंह, आसुत गुप्ता, कार्तिक मौर्या। दूसरी कक्षा में अनुष्का, श्रेयांश तथा आरुष मौर्या। तृतीय कक्षा में शोभित प्रताप सिंह, अखिलेश, अथर्व व चौथी कक्षा में ऋषि साहू, आर्य सिंह, अनमोल वर्मा। पंचम कक्षा में आदित्य मिश्रा, ऋषभ सोनी, अंशिका रस्तोगी। छठवीं कक्षा में प्रिंसी मौर्य, ओजस अग्रहरी, वर्षा देवी। सातवीं कक्षा में रिया पुरवार, आशीष दीक्षित, अल्फिया बरगी। आठवीं कक्षा में सच्चिता राणा, शिवा सोनी, शौर्य वर्मा तथा नवी कक्षा में धीरेंद्र सिंह, अंशिका श्रीवास्तव, जोया इन छात्रों ने अपनी अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें प्रबंधक उज्जैन सिंह द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य उमाकांत शुक्ल सहित आचार्य शैलेन्द्र त्रिपाठी, वंशराज सहित सभी आचार्य,आचार्या व अभिभावक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ