राजकीय इण्टर कालेज कालिंजर के प्रधानाचार्य ने एक असहाय युवक को ब्लड देकर बचाई जान
बांदा संवाददाता।एक असहाय युवक जो कि सरकारी अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रहा था। जिसे डॉक्टर ने ब्लड की कमी बताया। ऐसे में जिले में सक्रिय संस्था सेवर्स ऑफ लाइफ के सचिव अभय सिंह से सम्पर्क किया गया। जिन्होंने दीपक त्रिपाठी से रक्तदान करने की गुजारिश की। दीपक जी तत्काल रक्तदान करने जिला अस्पताल पहुँचे। दीपक जी राजकीय इण्टर कालेज कालिंजर में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। संस्था 4 सालों से जरूरत मन्द लोगों की मदद करती आ रही है। रक्तदान के समय संस्था के अभय सिंह, सलमान एवं ब्लड बैंक से प्रमोद यादव, प्रमोद द्विवेदी एवं नौसाद आदि मौजूद रहे।