" तंग ह्रदय "
सुना है कि बड़ी दुनिया में,
छोटे लोग रहते हैं l
ह्रदय जिनका बहुत है तंग,
सोंच भी तंग रखते हैं l
दिखावा करके ही मुख में,
मुखौटा साथ रखते हैं l
विषैले युक्त ह्रदय से,
मुख में राम भजते हैं l
बड़े छल औ कपट से भी,
भगत बगुला बने रहते l
कवच लेकर दिखावा का,
बहुत ही ढोंग करते हैं l
बिना जज़्बात के जीवन,
न जाने कैसे जीते हैं l
सुना है कि बड़ी दुनिया में
छोटे लोग रहते हैं l
रश्मि पाण्डेय
बिंदकी, फतेहपुर