यूक्रेन में फंसे छात्रों व नागरिको को वापस भारत लाने की छात्र संगठनों की मांग सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट- श्रीकान्त श्रीवास्तव
बाँदा - यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र छात्राओं व नागरिकों को सकुशल भारत वापस लाए जाने के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू के छात्र नेताओं ने भारत के प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी अनुराग पटेल बांदा के माध्यम से ज्ञापन भेजा
छात्र नेता लव सिंन्हा ने बताया कि भारत के 10 हजार से भी अधिक भारतीय छात्र छात्राएं व नागरिक यूक्रेन के शहरों व सीमा पर फंसे हुए है परंतु विदेशी समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हो रही है कि उनका संपर्क वहां पर नहीं हो पा रहा है और जो भी भारतीय दूतावास यूक्रेन में मौजूद है उनकी ज्यादा मदद नहीं कर पा रहे हैं व उनके संपर्क भी नहीं कर पा रहे हैं भारत सरकार से हम छात्र मदद मांगते हैं कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय छात्र छात्राओं व नागरिकों को सकुशल भारत वापस लाएं व कर्नाटक के छात्र नवीन शेखावत हावेरी जिले के रहने वाले थे जिनका यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में मारे जाने वाले पहले छात्र के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाए , छात्रों ने बताया कि हमारी मांगे पूरी की जाये हमारी मांगे नहीं हुई तो हम छात्र छात्राये आंदोलन करेगे.
इस मौके पर 1 लव सिन्हा छात्र नेता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय -
2 शैलेंद्र कुमार जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन ,3 उत्कर्ष कुमार जिला मंत्री उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन , 4अतुल साहू छात्र नेता पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बांदा सहित के छात्र नेता मौजूद रहे,