पश्चिम बंगाल से साइकिल यात्रा कर जनपद पहुंचे जय देव का सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्यों ने किया स्वागत
फतेहपुर।पश्चिम बंगाल से साइकिल से यात्रा कर रहे जयदेब रॉउत का किया सर्व फार ह्यूमैनिटी फतेहपुर द्वारा स्वागत
पश्चिम बंगाल के हुगली से वैष्णो देवी तक साइकिल यात्रा कर रहे जयदेब रॉउत आज फतेहपुर में आना हुआ। जयदेब रॉउत जी का मुख्य उद्देश्य ब्लड की कमी से किसी की जान न जाये और हुगली से फतेहपुर आने तक करीब एक हजार से ज्यादा लोगो को प्रोत्साहित किया वही फतेहपुर पहुचते ही सर्व फार ह्यूमैनिटी फतेहपुर टीम द्वारा जयदेब रॉउत जी का स्वागत जिला अस्पताल में सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम अध्यक्ष गुरप्रीत कौर व भाजयुमो जिला महामंत्री प्रसून तिवारी ने किया।
गुरमीत सिंह, शिव गुप्ता ,विजय पाण्डेय व ब्लड बैंक टीम से अशोक शुक्ला , पूजा, दीपाली वर्मा, बृजेश और राजू कैथवास,संतोश उपस्थित रहे ।