दबंगों के द्वारा की गई मारपीट पीड़ित ने लगाई पुलिस महानिरीक्षक से गुहार

 दबंगों के द्वारा की गई मारपीट पीड़ित ने लगाई पुलिस महानिरीक्षक से गुहार



रिपोर्ट- श्रीकान्त श्रीवास्तव


बांदा- आज दिनांक 2/2/2022 को पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा में मोहन तिवारी पुत्र सूरजबरी तिवारी निवासी इंदिरा नगर दीपशिखा कॉलोनी शहर बांदा ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि दिनांक 23/3/2022 को प्रार्थी रात में 10:40 बजे अपने आवास जा रहा था तथा संकट मोचन मंदिर के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके गुटखा लेने लगा तभी मौके पर आकर संतोष सिंह पुत्र हरनाथ सिंह व सुमित सिंह पुत्र अमरजीत सिंह जो कि हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं उक्त दोनों लोगों ने प्रार्थी के ऊपर जान से मारने की नियत से अचानक हमला कर दिया तथा मारपीट करके जेब में पड़े 5500/ रुपए छीन लिए तथा पुलिस में सूचना देने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए परंतु मैंने पुलिस प्रशासन पर पूर्णतया विश्वास जाहिर करते हुए इसकी सूचना थाना कोतवाली नगर में दी जो कि दिनांक 24/2/2022 को उक्त दोनों के ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 136/22 में धारा 506,394 के तहत पंजीकृत कर लिया गया है।आपको अवगत कराना है कि प्रार्थी ने हिस्ट्रीशीटर संतोष सिंह के भाई विकास सिंह व अन्य लोगों के विरुद्ध फेसबुक में अपशब्द कहने का मुकदमा कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 539/21 धारा 506,67 सी के तहत दर्ज कराया था। तब से संतोष सिंह व सुमित सिंह रंजिश मानते चले आ रहे हैं।

  उक्त दोनों अपराधियों के द्वारा दो माह पूर्व अण्डे का ठेला लगाने वाला एक गरीब अनु.जाति का युवक नरेन्द्र कुमार पुत्र रामखेलावन श्रीवास के साथ भी लूट की घटना को दिनांक

30/11/2021 को अंजाम दिया था जिसकी सूचना पर दिनांक 3/1/2022 को मु.अ.सं. 009/22 में धारा 394,504,506 व एस.सी./एस.टी. 3(2)(v) के तहत थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत है। ये लोग आये दिन इस प्रकार लूट की घटना को अंजाम देते रहते हैं तथा इन्हें किसी भी प्रकार का शासन प्रशासन का कोई भय नहीं है। इन दबंग लोगों की वजह से शहर में सम्मानित लोगों का जीना दूभर हो गया है जिससे भविष्य में ये लोग कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

पीड़ित के द्वारा मांग की गई कि उक्त लोग दबंग प्रवृत्ति के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के ऊपर तुरंत कार्यवाही से जेल भेजना समाजिक न्यायहित में होगा।

टिप्पणियाँ