जनपद बांदा में एक युवक सड़क हादसे का हुआ शिकार हुई मौत
बाँदा संवाददाता। जनपद में लगातार हो रहे सड़क हादसे नहीं लग रही सड़क हादसों पर लगाम आपको बता दें पूरा मामला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत गूरेह के मजरा भीमा के पुरवा के पास का है जहां अनिल बांदा से मजदूरी कर के अपने गांव गुरेह जा रहा था तभी अनिल सड़क हादसे का शिकार हो गया लोगों ने बताया कि व्यक्ति बाइक में सवार था और अपनी बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था किसी अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मारी जिसे यह गिर गया और जब तक उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, डॉक्टर ने बताया कि युवक जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया वही जब उसके पिता को बुलाया गया और उसको बोला गया अस्पताल आइए आपका बेटा गिर गया है जब पिता अस्पताल पहुंचा तो वहां पर बताया गया कि आपके बेटे की मृत्यु हो गई है युवक के पिता नत्थू राम ने बताया कि यह मेरा बेटा है बेटे का नाम अनिल है बांदा से घर मोटरसाइकिल से गांव आ रहा था तभी मोटरसाइकिल से गिर गया जिसकी जानकारी बाद में हमको पुलिस ने बताया हम आनन-फानन जिला अस्पताल आए जहां पर डॉक्टरों ने लड़के को मृत घोषित कर दिया,
पूरा मामला गुरेह थाना जमालपुर देहात कोतवाली का है ।