पांच बच्चों को साथ लेकर न्याय के लिए दर-दर भटक रही विधवा महिला।

 पांच बच्चों को साथ लेकर न्याय के लिए दर-दर भटक रही विधवा महिला।



वाहन स्वामी द्वारा शिकायत करने पर जान से मारने की दी जाने वाली धमकी से क्षुब्ध होकर महिला ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार।


जहानाबाद/ फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र देते हुए महिला ने बताया कि उसके पति बाबू शंकर का 7 जनवरी 2022 को पिकअप द्वारा दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उस समय पिकअप चालक अमर सविता पुत्र बुद्ध शेखर सविता निवासी ग्राम मलिकपुर रंघौरा थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर का रहने वाला है ।दुर्घटना के समय पिक अप चालक ने मुआवजा देने की बात कही थी किंतु वाहन स्वामी ने पिकअप चालक को ही बदल दिया और उसकी जगह किसी और का नाम उल्लिखित कर दिया है जबकि उक्त चालक अमर सविता पीड़ित को बार बार सुलह समझौता करने के लिए धमका रहा है। सुलह ना होने की स्थिति में उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आपको बताते चलें कि पीड़ित राधा देवी के 5 पुत्र हैं जो कि अभी नाबालिक है घर की मुखिया स्वयं राधा देवी है। पति के गुजर जाने के बाद वह अपनी बूढ़ी सास के साथ अपने घर में रहती है। लेकिन दबंगों द्वारा बार-बार पीड़ित को परेशान किया जा रहा है जिससे आजिज होकर पीड़िता ने आज पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह का द्वार खटखटाया। अब देखना यह है कि क्या पीड़ित को न्याय मिल पाता है या फिर पुलिस तमाशबीन बनी रहेगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र