पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में क्षेत्राधिकारी नगर की अध्यक्षता में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न

 पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में क्षेत्राधिकारी नगर की अध्यक्षता में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न



फतेहपुर ।पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में  दिनेश चन्द्र मिश्रा सीo ओo सिटी नगर की अध्यक्षता में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आहूत की गई,जिसमे पूर्व की आवंटित समस्याओं का अवलोकन करते निस्तारण की दिशा का प्रयास दर्शाया गया,साथ ही होली पर्व में नागरिकों व व्यापारियों की सुरक्षा की दृष्टि से मिलावटी सामान की रोकथाम हेतु व्यापारियों से मिलावटी खोया व मिष्ठान साथ ही कलर चिप्स आदि की बिक्री न करने हेतु अपील की गई,साथ ही प्रतिष्ठानों व घरों के मुख्य द्वार पर सी,सी टी,वी कैमरे लगवाने की अपील की गई,उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने समस्त प्रशासनिकअधिकारियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते कहा कि फतेहपुर नगर के प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से व्यापारियों की समस्याओं के समाधान की त्वरित  निदान में सदैव अग्रणी भूमिका सराहनीय रहती है शीघ्र ही शुलभ यातायात हेतु शीघ्र ई रिक्शा यूनियन का आवंटन व व्यवस्थित रूट संचालन को आवंटित किया जाएगा,अवसर पर अनिल वर्मा मनोज साहू कृष्ण कुमार तिवारी प्रेमदत्त उमराव प्रभाकर सिंह चौहान अशरफ अली राजन गुप्ता  सहित अनेक व्यापारी प्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ