चल रही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने के हेतु जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

 चल रही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने के हेतु जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण



बांदा संवाददाता।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने जनपद के खानखाह इंटर कॉलेज एवं डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज बांदा का किया निरीक्षण । निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम एवं सी0सी0टी0वी0 कमरों को भी देखा विद्यालयों के प्रिंसिपल्स को निर्देश दिए कि परीक्षाएं नकल विहीन सुचितापूर्ण  ढंग से संपन्न कराई जाएं उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रश्न पत्रों को निर्धारित समय पर ही खोला जाए तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।और परीक्षा केंद्रों के आसपास अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना होने दी जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

टिप्पणियाँ