मोटेश्वर महादेव मंदिर में आचार्यकुलम की बैठक संपन्न
फतेहपुर।आचार्यकुलम की बैठक मोटेश्वर महादेव मंदिर में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता सुशील मिश्रा एडवोकेट ने की संचालन आचार्य विनोद शुक्ला ने की सामूहिक उपनयन संस्कार पर चर्चा हुई जिसमें 51. बटुकों कासंस्कार अक्षय त्रितिया 3 मई को कराया जाएगा जिसमें परशुराम जयंती भी मनाई जाएगी 21 सदस्य संचालन सदन समिति का गठन किया गया समस्त कार्यक्रम मोटेश्वर महादेव मंदिर से संपन्न होंगे सभी बटुकों का नामांकन अभिभावक यथाशीघ्र करवा ले बैठक में प्रमुख रूप से अनुराग मिश्रा पंकज त्रिवेदी शीतला पांडे बच्चा तिवारी भोला मिश्रा कोटेश्वर शुक्लारमानाथ दिवेदी योगेश बाजपेई आचार्यकुलम जिला अध्यक्ष प्रदीप तिवारी रमेश भाई गया प्रसाद शुक्ला रामगोपाल त्रिवेदीसुरेश श्रीवास्तव मुकुल श्रीवास्तव अनिल दिक्षितआदि रहे।