घर में हुई चोरी लेकिन थाने में नही कोई सुनवाई,पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

 घर में हुई चोरी लेकिन थाने में नही कोई सुनवाई,पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार



रिपोर्ट- श्रीकान्त श्रीवास्तव


बाँदा - उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में एक महिला के घर पर हुई चोरी जिसके अंतर्गत महिला ने अपने ही पड़ोसी पर लगाया चोरी का आरोप। पूरा मामला जनपद बांदा के तिंदवारी क्षेत्र अंतर्गत रामनगर का है जहां की रहने वाली एक विधवा महिला सूरज देवी ने अपने घर में हुई चोरी को लेकर संबंधित तिंदवारी थाना में रिपोर्ट दर्ज करानी चाही लेकिन वहा पर उसकी रिपोर्ट नही लिखी गई। इसलिए महिला ने एस पी बांदा से न्याय की गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। जिसके अंतर्गत महिला ने बताया कि मेरा नाम सूरज देवी है और मैं रामनगर थाना तिंदवारी जनपद बांदा की निवासिनी हूं। मेरे घर में रात को बारह बजे मेरा ही पड़ोसी रामनरेश कुम्हार दीवाल फांदकर आया और घर में रखे बर्तन,लोटा,चांदी की तोड़िए और गैस सिलेंडर सहित 10,000 रुपए आदि लेकर जाने लगा तभी मैं पेशाब करने के लिए उठी और मैंने उसको जाते हुए देखा तो उसने मुझे बंदूक जैसी चीज दिखाकर डरा दिया जिससे मैं कुछ बोल नहीं सकी। प्रार्थना पत्र के माध्यम से महिला ने उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय बांदा को बताया और कानूनी तौर पर कार्यवाही करने की मांग की है।

टिप्पणियाँ