नशा व मांसाहार मुक्त होने से ही देश और समाज का होगा कल्याण:रूपम मिश्रा

 नशा व मांसाहार मुक्त होने से ही देश और समाज का होगा कल्याण:रूपम मिश्रा



मां काली देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के शुभारंभ के मौके पर किया गया हवन पूजन


बिंदकी फतेहपुर।नशा व मांसाहार मुक्त होने से देश और समाज का कल्याण होगा यह बात खजुहा ब्लाक क्षेत्र के समसपुर गांव में मां काली देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राष्ट्रीय नशा मुक्ति संचालक शांतिदूत रूपम मिश्रा ने कहा कि देश और समाज में जो भी परेशानियां खड़ी होती है आपसी लड़ाई झगड़े दुर्घटना इन सभी का प्रमुख कारण नशा करना और मांसाहार होना है इन दोनों परेशानियों के कारण मनुष्य तामसी प्रवृत्ति का होता है और तामसी प्रवृत्ति के कारण ही लोग लड़ाई झगड़ा करते हैं और यही विनाश का कारण होता है उन्होंने कहा मां देवी की कृपा तभी होगी जब मनुष्य पूरी तरह से नशा व मांसाहार मुक्त होगा इस मौके पर पंडित शैलेंद्र शास्त्री ने कहा कि मां काली जी देवी का मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना मंदिर है जो जीन सीन अवस्था में है निश्चित रूप से जिस प्रकार आज हवन पूजन कर इसके जीर्णोद्धार का शुभारंभ किया गया है उससे आने वाले समय में यह मां काली देवी मंदिर एक भव्य रुप लेगा उन्होंने कहा कि ऐसी लोगों में मान्यता है कि मां काली देवी के दर्शन से लोगों की मन्नत पूरी होती है इस मौके पर सुनील कुमार के अलावा फॉरेस्ट रेंजर बलराम सिंह यादव राजकिशोर पांडे देवी प्रसाद द्विवेदी विवेक शुक्ला अवधेश पांडे ग्राम प्रधान छोटे लाल निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
फतेहपुर में समाजवादी पार्टी को मिला बड़ा संबल – समाजसेवी नरेंद्र मुंशी हुए सपा में शामिल
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र