आगामी पर्व को मददे नजर रखते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संभ्रांत नागरिकों की बैठक संपन्न
फतेहपुर।आगामी होली पर्व(17,18,19 मार्च 2022)एवं शब-ए-बरात पर्व(19 मार्च,2022)के दृष्टिगत रखते हुए शान्ति व्यवस्था, सौहार्दपूर्ण, हर्षोल्लास एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने हेतु जनपद स्तरीय/पुलिस अधिकारियों एवं सम्भ्रांत नागरिकों के साथ विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता बैठक सम्पन्न हुई ।
जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारो को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण, शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए मनाये जाए साथ ही राष्ट्रीय एकता की दिशा में सकारात्मक कदम उठायें । उन्होंने अधिकारीगणो से कहा कि त्योहार के समय जनपद में साफ-सफाई, पानी एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। जिन स्थानों में होलिका दहन होंना है (धार्मिक स्थलों )पर जर्जर एवं लटकते तार हो तो उन्हें सही करा लें। जनपद में त्यौहार के मौके पर शराब की बिक्री पूर्णतः बंद रहेगी,आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि किसी प्रकार की अवैध शराब बिकने न पाए। कोरोना का प्रोटोकॉल को ध्यान भी रखा जाए। कोई भी अराजकत्तत्व त्यौहार में विघ्न न डालने पाए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि मिलावटी खाद्य सामग्री की जांच कराई जाए। शान्ति व्यवस्था लागये अधिकारी/पुलिस बल मृदुल भाषा का प्रयोग करे।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि त्यौहारो को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए और प्रशासन का सहयोग करे । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि होली के पर्व पर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाय, इसके लिए थाना प्रभारीगण अपने क्षेत्र में सजगता बनाये रखे। प्रत्येक दशा में शराब की बिक्री न होने पाये। छोटी - छोटी घटनाओं को नजर अंदाज न करे क्योंकि छोटी सी चूक बड़ी घटना का रूप ले लेती हैं।बैठक में प्राशिक्षु आई0एस0 श्री नवनीत सेहरा, अपरजिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, अपर उप जिलाधिकारी कुन्दन राज कपूर, मनीष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत, थाना प्रभारीगण, जनपद के सभ्रांत नागरिक में प्रदेश मंत्री विश्व हिन्दू अखिल भारत बीरेन्द्र पांडेय , महामंत्री हिन्दू महासभा उ0प्र0 मनोज त्रिवेदी, शहरकाजी सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।