प्राथमिक विद्यालय चुरियानी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया
फतेहपुर। थाना गाजीपुर के अंतर्गत ग्राम चुरियानी में प्राथमिक विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट महिला अतिथि के रुप में उपस्थित ए. आर. पी. रेनू मैम के द्वारा सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करने हेतु स्वरचित कविताओं का काव्य पाठ किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती संगीता देवी के द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करने के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के सफल संयोजन में विद्यालय की शिक्षिकाओं शिवानी त्रिपाठी, मानसी श्रीवास्तव, अरुणा तिवारी, का विशेष योगदान रहा। श्रीमती अनामिका सिंह, मीना वर्मा एवं ममता देवी आदि शिक्षिकाओं ने भी कार्यक्रम मेअपनी सहभागिता सुनिश्चित किया । आज किसी काम में पीछे नहीं हैं चाहे पढ़ाई हो , या सर्विस हो किसी भी कदम में पीछे नहीं हैं।आज हमारी माताएं , बहनें भी बार्डर पर हमारी देश की सुरक्षा में तैनात खड़ी हैं, चाहे बार्डर हो , पुलिस हो , बैंक हो , विद्यालय हो कोई भी कंपनी हो या मॉल हो सभी में महिलाएं आगे हैं। मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं है। पहले के जमाने में गांव के लोग अपनी बहन बेटियों को नहीं पढ़ाना चाहते थे। गांव के लोगों का कहना था की बहन बेटियों से सर्विस नहीं करवाना है केवल बहन बेटी घर में काम-काज खेती किसानी करें पर आज की गांव की बहन बेटी देश की सुरक्षा, हो पढ़ाई लिखाई हो सभी में आगे हैं।पहले के जमाने में हमारी बहन बेटी घर के बाहर निकलने में डरती थी आज की बहन बेटी बेटों से पीछे नहीं हैं दिन हो या रात वे बिना हिचक के बाहर काम कर रही हैं।