Womens world cup 2022: भारत की जीत में मंधाना और हरमनप्रीत चमकी, वेस्टइंडीज पर 155 रन से मिली बड़ी जीत

 Womens world cup 2022: भारत की जीत में मंधाना और हरमनप्रीत चमकी, वेस्टइंडीज पर 155 रन से मिली बड़ी जीत



न्यूज़।वेस्टइंडीज महिला टीम को जीत के लिए 318 रन का टागरेट मिला था लेकिन ये टीम 40.3 ओवर में 162 रन पर आल आउट हो गई और उसे 155 के अंतर से हार मिली।मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने तीसरे लीग मैच में कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 317 रन बनाए और वेस्टइंडीज महिला टीम को जीत के लिए 318 रन का टारगेट दिया। टीम इंडिया को इस स्कोर तक ले जाने में ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना और मध्यक्रम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। 

वेस्टइंडीज महिला टीम को जीत के लिए 318 रन का टागरेट मिला था, लेकिन ये टीम 40.3 ओवर में 162 रन पर आल आउट हो गई और उसे 155 के अंतर से हार मिली। भारतीय महिला टीम को इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले तीन मैचों में दूसरी जीत मिली। इस मैच में स्मृति मंधाना को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजी शानदार रही और स्नेह राणा ने तीन, मेघना सिंह ने दो जबकि झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्रकार ने एक-एक विकेट लिए।  


भारत की पारी, स्मृति मंधाना व हरमनप्रीत कौर ने लगाए शतक


वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की शुरुआत अच्छी रही और ओपनर बल्लेबाज यास्तिका भाटिका और स्मृति मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई और ये साझेदारी यास्तिका के आउट होने के साथ ही टूट गई। उन्होंने 31 रन बनाए जबकि वहीं भारत का दूसरा विकेट कप्तान मिताली राज के रूप में गिरा जिन्होंने महज 5 रन की पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 15 रन का योगदान दिया और भारत ने 78 रन पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। इसके बाद स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने चौथे विकेट के लिए वर्ल्ड रिकार्ड बनाते हुए 184 रनों की साझेदारी की और भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया।

इसके बाद स्मृति मंधाना 123 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं लेकिन हरमनप्रीत की शानदार बल्लेबाजी जारी रही। इसके बाद फिर से भारत के विकेट जल्दी-जल्दी गिरे और रिचा घोष 5 रन, पूजा वस्त्रकार 10 रन बनाकर आउट हुईं। हरमनप्रीत कौर ने जब 109 रन बना लिए थे तब उनका विकेट गिरा और उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 313 रन पर पहुंच चुका था। स्नेह राणा 2 रन जबकि मेघना सिंह एक रन बनाकर नाबाद रहीं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र