गैंगस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्तों को थाना तिन्दवारी पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - गैंगस्टक एक्ट में काफी समय से वांछित चल रहे अभियुक्तों को थाना तिन्दवारी द्वारा गिरफ्तार किया गया । दोनों अभियुक्तों पर पूर्व में ही कई मामले पंजीकृत है। तथा पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी।
आपको बता दें कि आज थानाध्यक्ष तिन्दवारी व उनकी टीम द्वारा गैंगस्टक एक्ट में काफी समय से वांछित चल रहे अभियुक्त 1.द्वारिका प्रसाद उर्फ पुत्तन पुत्र जगदीश प्रसाद
2.अशोक बाजपेई पुत्र प्रताप नारायण बाजपेई निवासीगण ग्राम तेरहीमाफी थाना तिन्दवारी जनपद बांदा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । दोनों अभियुक्तों पर पूर्व में ही कई अभियोग पंजीकृत है अभियुक्त द्वारिका प्रसाद1 मु0अ0स0 66/79 धारा 379 भा0द0वि0 2. मु0अ0स0 123/07 धारा 460/411/380 भा0द0वि0
3.मु0अ0स0 274/07 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट अभियुक्त अशोक बाजपेई 1.मु0अ0स0 123/07 धारा 460/411 /380 भा0द0वि0 2.मु0अ0स0 274/07 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत है तथा पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी। आज दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया