युवामोर्चा ने 12–18 वर्ष से कम बच्चों को वैक्सिनेश हेतु किया जागरूक

 युवामोर्चा ने 12–18 वर्ष से कम बच्चों को वैक्सिनेश हेतु किया जागरूक



फतेहपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज जनपद के विभिन्न विद्यालयों में वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया। जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा की माने तो जनपद के जहानाबाद, अमौली, बिंदकी, मलवा, तेलियानी, फतेहपुर उत्तरी, भिटौरा, खागा, खखरेरू, हुसैनगंज, छिवलाहा, खजुहा, असोथर एवं धाता मंडलों के 14 विद्यालयों में 12 से 18 वर्ष से कम आयु के लगभग 24 सौ  छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन से ही बचाव की बात कही। बिंदकी के टैगोर बाल मंदिर में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने सभी युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत में लगभग एक करोड़ सत्तर लाख डोज लगाई जा चुकी है जोकि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में ही संभव हो पाया है। कोरोना जैसी महामारी मैं समूचा विश्व जहां प्रकोप में था वही भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कुशल दिशा निर्देशन में भारत की करोड़ों जनसंख्या को बचाया जा सका। वही जहानाबाद से विधायक राजेंद्र पटेल ने बच्चों को भी वैक्सीन की महती आवश्यकता पर जोर देते हुए अधिक से अधिक वैक्सीन कीदोज़ लगवाने की बात कही। जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने भाजपा सरकार की सराहना करते हुए कहा कि देश में संवेदनशील सरकार है जोकि मानवीय मूल्यों के आधार पर निर्णय लेकर समूचे विश्व के लिए पथ प्रदर्शक का काम कर रही है। कोरोना जैसी महामारी मैं भारत जितनी सूझबूझ से काम किया वह पूरी दुनिया के लिए आदर्श से कम नहीं है। यह महामारी का अंतिम समय है जागरूकता के साथ-साथ वैक्सीनेशन ही बचाव का एकमात्र विकल्प है। इस अवसर पर विमलेश पांडेय, आशीष तिवारी, रोहित कश्यप, शशांक ओमर, सत्यम अग्रवाल, जुगेश सिंह, प्रवीण पाण्डेय, हिमांशु त्रिपाठी, आभाष मिश्रा आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र