डॉ. भीमराव अंबेडकर जी 131वा जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया

 डॉ. भीमराव अंबेडकर जी 131वा जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया 



गोंडा- उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद विकासखंड करनैलगंज जिला गोंडा ग्राम पंचायत शीशामऊ

में  डॉ. भीमराव अंबेडकर बाबा  साहब की जयंती पूर्ण श्रृद्धा और आस्था के साथ मनायी गई यहां लोगों ने सुबह से इकट्ठा होकर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।आपको बतादे कि आज जनपद गोंडा विकासखंड करनैलगंज जिला गोंडा ग्राम पंचायत शीशामऊ मे आज डाक्टर भीमराव आंबेडकर जी कि जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई डाक्टर भीमराव आंबेडकर जी कि प्रतिमा मे माला चढ़ाया गया इसके बाद शहर मे बाइक रैली निकली गई शहर  के लोगो के द्वारा बाइक रैली के दौरान जगह जगह जलपान कि भी ब्वस्था कि गई  शहर के विभिन्न जगहों से बाइक रैली का बिशाल जुलूस निकाला गया जिसमें  बाबा साहेब आंबेडकर जी के जिसमें विकास गौतम अमित गौतम , फौजदार गौतम प्रवीण गौतम अंकुश गौतम उदय प्रताप गौतम , राजू गौतम डॉक्टर दिनेश गौतम अतुल गौतम सुभाष चंद मास्टर ध्रुव राज गौतम शिव शंकर गौतम बीडीसी वृंद विक्रम तिवारी एडवोकेट आदित्य मौजूद थे कर्नलगंज से अश्वनी गौतम व तमाम अनुयायि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ