बकेवर थाना पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर 1540 लीटर अवैध शराब किया बरामद
32 कुंतल लाइन को भी मौके पर किया नष्ट
फतेहपुर। अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में बकेवर थाना पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम कंजर अंडेरा मजरे बेटा में छापा मारकर 14 आदत अवैध शराब की भर्तियां तथा 1540 लीटर अवैध शराब बरामद करने के साथ ही 30 कुंटल लहन बरामद किया है हालांकि पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई जानकारी के अनुसार अबैध देशी व अपमिश्रित शराब के निष्कर्षण व अबैध शराब की बिक्री व परिवहन पर प्रभावी नियन्त्रण व अबैध गतिविधि के रोकथाम व इस कार्य में संलिप्त अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं उक्त निर्देशो के अनुपालन करते हुए थानाध्यक्ष बकेवर मय पुलिस बल व आबकारी टीम के साथ अभियान चलाकर ग्राम कंजरनडेरा मजरे बेंता में दबिश देकर 14 अदद अवैध शराब भट्टियां संचालित मय शराब बनाने के उपकरण व 1540 लीटर अबैध शराब व 32 छोटी बड़ी प्लास्टिक की ड्रम व पिपियों बरामद की गयी व 32 कुन्तल लहन बरामद हुआ जिसे मौके पर नष्ट किया गया । इस सम्बन्ध में थाना स्थनीय पर मु0अ0सं0 80/2022 से 87/2022 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।