आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत ब्लॉक स्तर पर दिनांक 18 से 23 अप्रैल तक विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अर्न्तविभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया
फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत ब्लॉक स्तर पर दिनांक 18 अप्रैल से 23 अप्रैल,2022 तक विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अर्न्तविभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि कार्य योजना बनाये इसके लिए ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी के साथ बैठक कर मेले के आयोजन को सफल बनाये। आशा, आगनबाड़ी के माध्यम से मेले के लिए नागरिको को जागरूक करे, साथ मेले का प्रचार प्रसार किया जाय। मेले में बैठने की सुव्यवस्थित व्यवस्था, पीने के पानी,साफ- सफाई आदि की व्यवस्था अच्छे ढंग से कराये।ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सम्बन्धित विभिन्न सेवाओं जैसे- मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड ,मोतियाबिंद की स्क्रीनिंग, कुष्ट रोग नियंत्रण, टीवी नियंत्रण, आदि स्वस्थ रहने के लिए उच्चतम स्वास्थ्य एवं उचित व्यवहार अपनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार से सम्बन्धित सेवाओं को प्रदान किया जाएगा।
जनपद के 13ब्लाक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का शुभारम्भ माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाय। ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों में स्वास्थ्य विभाग के काउंटर के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विकास विभाग, दिव्यांग विभाग, पंचायत विभाग, एव नगर विकास विभागों के काउंटर लगाकर जनमानस को सुविधाओं से लाभान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिलाकार्यक्रम अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी, दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्राभारी चिकित्सा अधिकारी गण सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।