आरटीआई परिसर में आगामी 21 अप्रैल को अप्रेन्टिशसिप मेला किया जाएगा आयोजन

 आरटीआई परिसर में आगामी 21 अप्रैल को अप्रेन्टिशसिप मेला किया जाएगा आयोजन



फतेहपुर।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर,प्रधानाचार्य डॉ0 नरेश कुमार ने बताया कि जिसके द्वारा समस्त जनपदों में दिनांक 21 अप्रैल 2022 दिन गुरूवार को अप्रेन्टिशसिप मेला आयोजित कराने के निर्देश प्रदान किये गये हैं। जिसमें जनपद फतेहपुर के लगभग स्थानीय 25 उद्योग / अधिष्ठान (राजरानी कोल्ड स्टोरेज, भारती ट्रेडर्स, आनन्देश्वर राइस मिल, एम०के०यू०, मारूफ इण्टरप्राइजेज, बाला जी ग्रेन स्टोरेज, श्री राधा महादेव इण्डस्ट्रीज ) तथा सरकारी विभाग (विद्युत विभाग, रोडवेज, लोक निर्माण विभाग, जल निगम सिचाई विभाग, नगर पालिका) जनपद स्तर पर अपनी कम्पनियों में शिशिक्षुओं को योजित करेंगें एवं अपने विभागों में अप्रेन्टिसशिप पर प्रशिक्षार्थियों को रखेंगे। जिससे प्रशिक्षार्थियों को अपने जनपद में ही रोजगार मिलेगा । इस हेतु दि0 21 अप्रैल 2022 को राजकीय आई0टी0आई0 फतेहपुर के परिसर में अप्रेन्टिसशिप मेला में लगभग 1000 प्रशिक्षार्थियों के सम्मिलित होने की सम्भावना है । जनपद के समस्त आई०टी०आई० उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी जनपद स्थित किसी भी राजकीय आई०टी०आई० में अपना निःशुल्क रजिस्ट्रेशन अप्रेन्टिसशिप पोर्टल पर कराकर मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं । उक्त के सम्बन्ध में संयुक्त निदेशक (प्रशि०/शिक्षु०) प्रयागराज मण्डल मुकेश कुमार यादव द्वारा संस्थान में एक बैठक आज आयोजित की गयी थी, जिसमें उपायुक्त उद्योग, सेवायोजन अधिकारी एवं उद्योगों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए, जिसमें संयुक्त निदेशक महोदय द्वारा अप्रेन्टिसशिप मेले के सफल आयोजन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र