नवरात्रि पर्व के 7वे दिवस के अवसर पर ‘‘नवेली-बुन्देली’’ ‘‘कन्या जन्मोत्सव’’ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

 नवरात्रि पर्व के 7वे दिवस के अवसर पर ‘‘नवेली-बुन्देली’’ ‘‘कन्या जन्मोत्सव’’ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ



रिपोर्ट - श्रीकान्त श्रीवास्तव


बांदा - महिला जिला अस्पताल में आयोजित बेटी पढाओ, बेटी बचाव एवं मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के तहत आज नवरात्रि पर्व के 7वे दिवस के अवसर पर ‘‘नवेली-बुन्देली’’ ‘‘कन्या जन्मोत्सव’’ कार्यक्रम माननीय सांसद चित्रकूट बांदा  आर.के.सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

 जैसा कि सभी को ज्ञात है कि इस अभियान  का शुभारंभ 25 दिसंबर 2021 को जनपद के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मोत्सव के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया गया था उसी क्रम में 39 नवजात बच्चियों का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया था और "नवेली बुंदेली"  अनूठी पहल की शुरुआत की गई थी। जिससे यह नवजात बच्चियां आगे चलकर इच्छा अनुसार अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगी जिससे कुछ लोग समझते हैं कि बच्चियां बोझ होती हैं तो इस अभियान के अंतर्गत बच्चियां बोझ नहीं बनेगी बल्कि पढ़ लिख कर अपने पैरों में खड़े होकर अपने जनपद के साथ-साथ प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगी।

टिप्पणियाँ