डीजीपी के खाकी का लाल है बड़ा बेमिसाल

 डीजीपी के खाकी का लाल है बड़ा बेमिसाल



सस्ती लोकप्रियता का एक व्यापार मंडल का अध्यक्ष उठा रहा है लाभ


हर वर्ष प्याऊ के नाम पर चंद जगहों में खुलवा देता है पेय केंद्र लेकिन रखे जाने वाले मटके प्यास बुझाने के लिए खुद लगाते हैं गुहार


अधिकारियों से दलाली करने के नाम पर खुद को साबित करना चाहता है व्यापार मंडल का बड़ा अध्यक्ष


डीजीपी का लाल चौकी इंचार्ज बाकरगंज अनुरुध सिंह जनहित में साबित हो रहा है बेमिसाल


फतेहपुर। शहर में अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं के अलावा व्यापार मंडल के एक सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाले संगठन के नेता ने मोची से लेकर हर व्यवसाय करने वाले को व्यवसायिक संगठन का नेता बना कर खुद को समाचार पत्रों में सुर्खियों पर लाने का बराबर काम कर रहा है। हैरत की बात तो यह है कि उद्योग व्यापार मंडल से अपने आपको जुड़े होने का बड़ा ओहदा समझने वाले उपरोक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने सिर्फ सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के नाम पर गर्मी के मौसम में जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था कराने के नाम पर फीता काटकर उद्घाटन तो कर देते हैं किंतु पेय जल के नाम पर रखे गए बड़े-बड़े पानी के मटके खुद अपनी प्यास नहीं बुझा पाते हैं तो वह आम लोगों की प्यास कैसे बुझा सकते हैं। कबाड़ी से करोड़पति बनने वाले व्यवसायियों को उपरोक्त व्यापार मंडल के ठगी के नाम पर ठगी करने वाला अध्यक्ष खुद के गिरेबान में झांक कर देखें गाय को एक रोटी खिलाने का साहस किया हो तो बताएं कि वह व्यापार मंडल का अध्यक्ष है। कथित व्यापार मंडल का अध्यक्ष समाज सेवा एवं व्यापार मंडल का सहयोगी नहीं बल्कि वह गांधी जी की कृपा से अपना पूरा कमंडल भरने में जुटा हुआ है। समाज में सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाले कथित व्यापार मंडल के अध्यक्ष के मुंह पर तमाचा मारते हुए एक खाकी का लाल साबित हो रहा है बेमिसाल। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल के निर्देशों पर इस जनपद की शहर कोतवाली के बाकरगंज चौकी इंचार्ज अनुरूध सिंह ने जो मिसाल इस शहर में खाकी के नाम पर पैदा कर दिया है इसके पूर्व में कभी भी ऐसी चीज देखने को नहीं मिली है। मालूम रहे कि बाकरगंज चौकी इंचार्ज ने इस भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल पेयजल की मशीन चौकी के बगल में लगवा कर बहुत बड़ा पुनीत कार्य किया है और क्षेत्र की आम जनता उनकी सराहना करते नहीं थक रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र