खागा सीओ कार्यालय में लगी आग, दस्तावेज हुए राख

 खागा सीओ कार्यालय में लगी आग, दस्तावेज हुए राख 



खागा(फतेहपुर)। तहसील परिसर स्थित पुलिस उपाधीक्षक के बंद कार्यालय में रविवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से भारी मात्रा में आवश्यक अभिलेख जलकर राख हो गए। कार्यालय में रखे कंप्यूटर, फर्नीचर भी आग की भेंट चढ़ गए। जैसे ही इसकी जानकारी अफसरों को हुई तो हड़कम्प मच गया। आग लगने की सूचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने घंटों बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी के अनुसार तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय के बगल में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का ऑफिस है। रविवार को छुट्टी होने के कारण कार्यालय बंद था। सुबह करीब 6 बजे कार्यालय में अचानक तेज आग की लपटें उठने लगीं। तभी तहसील परिसर में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने इसकी सूचना अफसरों को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने आग को देखा तो भीड़ जमा हो गई। आग की सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। उधर, दमकल की गाडियों के साथ पहुंचे कर्मचारियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। बताया जाता है कि ग्यारह हजार हाईटेंशन लाइन में फाल्ट होने के चलते वोल्टेज अधिक आ गया और यह हादसा हुआ है। अधिक वोल्टेज आने की वजह से तहसील परिसर में बने सरकारी आवासों के पंखे भी जल गए हैं। इनसेट- ऑनलाइन डाटा पूरी तरह सुरक्षित खागा/फतेहपुर। तहसील कैम्पस में उप जिलाधिकारी कार्यालय के बगल में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय है। जहां अभी हाल ही के दिनों में सीओ के पद पर तैनात गयादत्त मिश्र सेवानिवृत्त हुए थे। एडिश्नल एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सुबह खागा सीओ आफिस में आग लगने की सूचना मिली है। शार्ट सर्किट से लगी आग से कार्यालय के महत्वपूर्ण अभिलेख जल गए हैं लेकिन ऑनलाइन डाटा पूरी तरह सुरक्षित है। जो आवश्यक दस्तावेज बचे हुए हैं, उन्हें सुरक्षित रखाया जा रहा है। आग की चपेट में आकर कार्यालय में रखे कंप्यूटर, फर्नीचर, पंखे आदि सामानों की भी क्षति हुई है। वहीं क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने बताया कि तहसील परिसर के उपर से हाईटेंशन लाइन निकली हुई है। नीचे से निकली लाइन में टच हो जाने से अचानक वोल्टेज बढ़ गया, जिससे तहसील परिसर में बने आवासों में लगे इलेक्ट्रिक उपकरण भी जल गए। ऑफिस में लगे पर्दे में पहले आग लगी, वहीं से ऑफिस में आग फैल गई। कंप्यूटर नहीं जला कुछ नया और पुराना रिकार्ड जल गया है। 


 खौलता पानी गिरने से बावर्ची झुलसा, रेफर 


फतेहपुर। औंग कस्बा में रविवार की सुबह शादी समारोह में खाना बनाते समय खौलता हुआ पानी गिर जाने से 30 वर्षीय बावर्ची बुरी तरह झुलस गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी छेद्दू पटेल का पुत्र वीरेंद्र पटेल शादी विवाह में खाना बनाने का काम करता है। बताते हैं कि कस्बे में एक शादी समारोह के दौरान चावल का पानी पसाते समय अचानक पैर फिसल जाने से खौलता हुआ पानी उसके ऊपर गिर गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने बावर्ची को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहंा इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया। 


लोडर में बाइक घुसने से दो युवक घायल


 फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम कऊवापुर मोड़ के समीप रविवार की दोपहर रोड किनारे खड़ी लोडर में पीछे से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर घुस गई जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थाने के मीरपुर गांव निवासी सूरजभान का 18 वर्षीय पुत्र परमुन व शीतल का 20 वर्षीय पुत्र मनोज आज दोपहर मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही यह लोग कऊवापुर मोड़ के पास पहुंचे तभी रोड किनारे खड़ी लोडर में पीछे से घुस गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।


 ट्रेन से कटकर युवक की मौत 


फतेहपुर। खागा रेलवे स्टेशन पूर्वी केबिन के समीप रविवार की सुबह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट मे आकर लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय माच्र्युरी हाउस में रखवा दिया और मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी। 


सड़क हादसों में बालिका समेत चार घायल 


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान 9 वर्षीय बालिका समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर कस्बा निवासी सुंदर की पुत्री पल्लवी आज सुबह साइकिल से खेत जा रही थी। तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गई। इसी प्रकार थरियांव थाना क्षेत्र के अतरहा गांव निवासी पुत्तन की 30 वर्षीय पत्नी शिखा देवी खेत से घर वापस आ रही थी। जब वह सड़क पार करने लगी तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गई। इसी थाना क्षेत्र के उदय सरांय गांव निवासी रामराज की 55 वर्षीय पत्नी राजकली मार्ग दुर्घटना में घायल हो गई। जबकि गाजीपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी रामेश्वर का 40 वर्षीय पुत्र दयाशंकर आज सुबह बाइक लेकर शहर आ रहा था। जब वह गांव से कुछ दूर पहुंचा तभी वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलंेस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 


10 पर शांति भंग की कार्रवाई 


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद की अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने लगभग एक दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हुसैनगंज थानाध्यक्ष एक, खखरेरू एक, कल्यानपुर तीन, औंग एक तथा गाजीपुर थानाध्यक्ष ने चार लोगों के विरूद्ध शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।


तमंचा-कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार 


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत गाजीपुर थानाध्यक्ष ने रविवार की सुबह गश्त के दौरान किसी वारदात को अजाम देने के इरादे से खड़े युवक को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थानाध्यक्ष संगम लाल प्रजापति आज सुबह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सेमरामऊ गांव के समीप से मनीष मिश्रा पुत्र स्व. रामजीत सिंह निवासी सेमरामऊ को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद करते हुए उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र