रिश्ते के मौसेरे भाई के साथ किशोरी ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

 रिश्ते के मौसेरे भाई के साथ किशोरी ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या



प्रेम प्रसंग का अनुमान जबकि परिजन कर रहे इनकार


फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के कोरांईं गांव निवासी कमलेश मौर्या की 19 वर्षीय पुत्री शिल्पी देवी शनिवार शाम 6ः00 बजे अपने मौसेरे भाई 20 वर्षीय सुमित पुत्र किशन पाल निवासी आसलपुर थाना गाजीपुर के साथ जाकर गांव के पास भी रेलवे लाइन में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली हालांकि लोगों का अनुमान है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला रहा है इस मामले पर परिजनों ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है दोनों रिश्ते में भाई बहन थे आत्महत्या क्यों किया इस बात की जानकारी परिजनों को नहीं है। मौसेरा भाई सुमित पुणे में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था वही लड़की शिल्पी दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़कर माता-पिता के साथ खेती-किसानी में हाथ बंटाती थी अत्यंत निर्धन परिवार की शिल्पी की रिश्ते के भाई से कब आंखें दो चार हो गईं परिजनों को पता नहीं चला। शिल्पी की मां फूलन देवी मौर्य ने बताया बहन के लड़के सुमित धर्मेंद्र दीपू अमित सभी आते जाते थे लेकिन कभी ऐसी कोई बात नहीं हुई जिससे दोनों परिवारों में किसी को इस बात की शंका हो की दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा है दोनों की मौत से परिवार सदमे में है सुमित की मां कलावती ने बताया लड़का 20 दिन पहले पूना महाराष्ट्र से घर वापस आया था। परिवार में एक शादी थी उसी शादी में मौसी को लेने कोराईं गया था जहां यह दुखद घटना घट गई दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए मार्चरी में रखे हुए हैं पोस्टमार्टम बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कोई तहरीर नहीं आई है इस्तफाकिया दर्ज कर दोनों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है यदि कोई तहरीर आती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ