क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास का खींचा खाका
प्रधानमंत्री आवास , मनरेगा योजना, पंचम राज्य वित्त, केंद्रीय वित्त, जिला योजना, पेंशन पर चर्चा
सड़क,नाला, इंटरलॉकिंग के प्रस्ताव हुए पास
फतेहपुर ।जनपद के मलवाँ विकास खंण्ड के ब्लॉक सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की खुली बैठक में एजेंडा तैयार कर विचारणीय बिंदु प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा वर्ष 2022 - 23 कि श्रम बजट हुआ कार योजना एवं वृक्षारोपण पर विचार, पंचम राज्य वित्त आयोग योजना, केंद्रीय वित्त आयोग योजना, जिला योजना की कार्य योजना, पेंशन योजनाएं एवं शादी अनुदान आदि समाज कल्याण विभाग की योजना, अन्य विषय पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विस्तार से चर्चा करते हुए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को धरातल में अमलीजामा पहनाने खाका खींच कर रणनीति तैयार की जिससे धरातल में सुचारु रुप से लागू करवाया जा सके। योजनाओं से संबंधित जिम्मेदारों ने क्षेत्र पंचायत जनप्रतिनिधियों को विस्तार से योजनाओं के प्रारूप की दी जानकारी
बिन्दकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए तालाबों के संरक्षण व जल संचयन पर जोर देते हुए योजनाओं के माध्यम से सुंदरीकरण वह तालाबों के सवारने पर दिया जोर बहता हुआ जल अमृत के समान, ठहरे हुए जल विष के समान के स्लोगन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल पर ध्यान आकर्षित किया।
इस मौके पर जहानाबाद विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र पटेल, मंडल अध्यक्ष पंकज शुक्ला ब्लाक प्रमुख शशी सिंह, पीएचसी गोपालगंज प्रभारी डॉ अरुण द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी मलवाँ पारुल कटियार, पशु चिकित्साधिकारी शिव स्वरूप कुमार, प्रमुख रूप से रहे मौजूद।