जनपद में महिला सुरक्षा एवं जागरुकता के लिए चलाया जा रहा अभियान

 जनपद में महिला सुरक्षा एवं जागरुकता के लिए चलाया जा रहा अभियान 



एंटीरोमियो स्क्वायड द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, मन्दिरों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर की जा रही चेकिंग


रिपोर्ट - श्रीकान्त श्रीवास्तव 


बांदा - महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु शासन द्वारा जारी आदेशों निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में महिला सुरक्षा एवं जागरुकता के लिए चलाया जा रहा अभियान ।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान को किया गया तेज, अभियान के क्रम एंटीरोमियो स्क्वायड द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, मन्दिरों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर की जा रही चेकिंग साथ ही महिलाओं/बालिकाओं को उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए शासन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में दी जा रही जानकारी ।

 शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु जारी आदेशों-निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 02.04.2022 से नवरात्रि के पावन पर्व से पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के कुशल निर्देशन में पूरे जनपद में विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया । अभियान के तहत मिशन शक्ति के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों को और तेज एवं सघन कर दिया गया है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी थानों में गठित एंटीरोमियों स्क्वायड द्वारा लगातार स्कूलों, कॉलेजों, मन्दिरों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग कर अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है । ऐसे स्थानों पर अनावश्य घूम रहे अराजक तत्वों को लगातार हिदायत दी जा रही तथा न मानने पर वैधानिक कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है । अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं/बालिकाओं को उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के संबंध में शासन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जा रही है । साथ ही उन्हे डायल 112, वीमेन हेल्प लाइन 1090 आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र