सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबर ने किया जरूरतमंद के लिये रक्तदान
फतेहपुर।सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव सदस्य ने रक्तदान कर महिला की जान बचाई जानकारी के अनुसार जनपद बांदा निवासी सबादा गांव के रहने वाले गुडिया देवी पत्नी रवि करन जिला अस्पताल फतेहपुर में एडमिट है मरीज को ब्लड और प्लेटलेट्स की कमी है जिस कारण डॉक्टर ने मरीज को तुरंत ए पॉजिटिव ब्लड की अवश्यकता बताई अटेंडर ब्लड देने में सक्षम थे लेकिन जिला अस्पताल में ए पॉजिटिव ब्लड नही था जिससे मरीज के अटेंडर उनके पति रवि करन काफी परेशान थे तभी अटेंडर को सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का नंबर जिला अस्पताल ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन बृजेश जी से मिला और अटेंडर रवि करन ने सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम से बात की और अपनी परेशानी बताई तुरन्त सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा केस वेरिफाई कर सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया केस ग्रुप में डालते ही विजय मौर्य जो कि देवीगंज फतेहपुर निवासी है वो तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गये और शाम साढ़े पांच बजे जिला अस्पताल ब्लड बैंक में पहुच कर अपना चौदहवाँ रक्तदान किया। जिससे मरीज के अटेंडर रवि करन को ए पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध हो सका । टीम की सेवा भाव देखते हुए मरीज के अटेंडर उनके भाई विनोद ने भी रक्तदान किया और अपना डोनर कार्ड उपलब्ध करवाया जिससे बजरंगी त्रिवेदी पुत्र रामाधार निवासी मलाका फतेहपुर की मदद की जा सकी
टीम से गुरमीत सिंह , सुरेंद्र और ब्लड बैंक से बृजेश , मनोज उपस्थित रहे ।