मुस्लिम सभासद प्रतिनिधि ने कराया रामलीला का आयोजन

 मुस्लिम सभासद प्रतिनिधि ने कराया रामलीला का आयोजन





बिंदकी-फतेहपुर।नगर के मोहल्ला पैगंबरपुर में दो दिवसीय रामलीला का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें जय मां काली रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री सफीक अहमद जी ने भगवान श्री राम की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तथा उन्होंने सामाजिक सौहार्द का संदेश देते हुए भगवान राम की स्तुति की एवं लोगों को धार्मिक मतों से ऊपर उठकर मानवीयता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में कानपुर महानगर, बांदा एवं अन्य विभिन्न जिलों से आए हुए कलाकारों ने भगवान राम, लक्ष्मण, विश्वामित्र एवं राजा जनक का किरदार बडड़े जीवंत तौर पर निभाया। भक्त राजा जनक का विलाप सुनकर भाव-विभोर हो गए। जैसे ही गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाकर भगवान श्रीराम ने धनु भंग किया तो पूरा पांडाल भगवान श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। धनुष भंग होने पर क्रोधित होकर भगवान श्री परशुराम मिथिला पहुंच जाते हैं और वह लक्ष्मण से संवाद करते हैं। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण लक्ष्मण-परशुराम संवाद भी रहा। जिसमें दोनों कलाकारों ने एक से बढ़कर एक जीवंत किरदार निभाया इस मौके पर श्री नवयुवक जागृति कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप साहू, गुड्डू विश्वकर्मा, ललित राजपूत, ऋषि गुप्ता, कमलेश कुशवाहा, रघुवीर सिंह परिहार सहित करीब तीन सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र