कृष्ण सुदामा चरित्र सुन श्रोता भाव विभोर

 कृष्ण सुदामा चरित्र सुन श्रोता भाव विभोर 




भजन कीर्तन में झूमें श्रोता 


 फतेहपुर जनपद के शिवपुरम कालोनी में चल रही सात दिवसीय  श्री मद्भागवत कथा के सातवें दिन मध्यप्रदेश रतलाम निवासी आत्मानंद सरस्वती महराज नें कृष्ण, सुदामा, राधा,रुक्मणी, चरित्र पर प्रकाश डाल समाज को दिया संदेश

कृष्ण प्रेम में राधा द्वारा गर्म दूध के पश्चात कृष्ण के पैर में छाले देख रुक्मिणी भाव बदल गए ।

 प्रेम निश्छल  हो चाहिए।

राधा राधा नाम के जाप मात्र से कष्टों का निवारण हो जाता है।

संत का उपहास नहीं करना चाहिए संत के मन में ईश्वर का अंश विद्ममान होते हैं।

कथा व्यास के दौरान भजन कीर्तन पर झूमे श्रोता।


इस मौके पर वरदानी बाबू मिश्रा, रवी मिश्रा, रामकृपाल सिंह,कमलेश मिश्रा, कोटेश्वर शुक्ल,सुखराज सहित एक सैकडा से अधिक श्रोता रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र