मकान मालिक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म महिला ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार
रिपोर्ट - श्रीकान्त श्रीवास्तव
बांदा - आपको बता दे पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली का है। जहां पर एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बताया कि उसके साथ रामकिशोर पुत्र राजाराम ने दुष्कर्म किया है। महिला ने बताया वह अपने परिवार सहित जय प्रकाश पुत्र रामकिशोर के घर में किराए से निवास करती । 2 भैंस भी पाल रखी है जिसको सुबह रोज की भांति भैंस को खोलकर बाहर बांधने निकली तभी रामकिशोर पुत्र राजाराम के द्वारा पीछे से पीड़ित महिला को पकड़ कर घर के अंदर ले गया और दुष्कर्म किया घटना के समय पीड़ित का पति घर पर मौजूद नहीं था। जब वह घर पर आया तो पूरी दास्तान बताइए तब पीड़ित ने कोतवाली बबेरू में घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन पीड़ित के मुताबिक आज तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पीड़ित के अनुसार उक्त व्यक्ति द्वारा महिला को महिला के परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।