सुकूँ"

 "सुकूँ"




लिखकर यूँ ही मन हल्का कर लेती हूँ,

ज़िंदगी ह्रदय से ही महसूस करती हूँ l

बड़ा आश्चर्य होता है देख ज़माने को,                    

ह्रदयहीनता ही मिली आजमाने को l

कुछ कर नहीं सकती,कह नहीं सकती,                        बस समझ कर हीथोड़ा मुस्कुरा देती हूँl

लिखकर यूँ ही मन हल्का कर लेती हूँ, 

ज़िंदगी ह्रदय से ही महसूस करती हूँ l

शब्द तो अंतर्निहित से हो गयें हैं,                                अजीब सी कशमकश डेरा डाले हैl

सर्वत्र निर्ममता ही महसूस करती हूँ, 

पर ज़िंदगी को ज़िंदगी ही समझती हूँ l

कहाँ है अपनापन ? ढूँढना पड़ता है l

अब तो रिश्तों का व्यापार ही होता हैl

प्रकृति में ही सुकूँ की तलाश करती हूँ , 

ख़ुद को समझने की कोशिश करती हूँl

लिखकर यूँ ही मन हल्का कर लेती हूँ, 

ज़िंदगी ह्रदय से ही महसूस करती हूँ l



रश्मि पाण्डेय

बिंदकी, फ़तेहपुर

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र