सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत

 सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत 



फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदों एलेई रोड़ पर सोमवार की सुबह साइकिल से घर जा रहे 18 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे उपचार के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के भदौंहा गांव निवासी नान भाई रैदास का पुत्र बलवीर रैदास जो अपने ननिहाल सिमौरी गांव गया था। आज सुबह लगभग 10 बजे लौटते समय जब वह खागा के हरदों एलेई रोड़ पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। 


थ्रेसर में दुपट्टा फंसने से युवती घायल 


फतेहपुर अप्रैल। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सनगांव में सोमवार की दोपहर थ्रेसर में दुपट्टा फंस जाने से 22 वर्षीय युवती घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम सनगांव निवासी स्व0 हरिश्चन्द्र के खेत में थ्रेसर से गेहं कतरा जा रहा था। वहीं पास में उसकी पुत्री अन्जू खड़ी थी तभी अचानक उसका दुपट्टा थ्रेेसर में फंस गया। जिससे वह घायल हो गई। परिजनो ंने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 


पत्नी ने बहन के साथ मिल पति को जमकर पीटा


फतेहपुर।सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जयरामनगर में सोमवार की दोपहर पत्नी ने अपनी बहन के साथ मिल पति को जमकर मारा पीटा और मौके से फरार हो गई। घायल पति को मेड़िकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जानकारी के अनुसार जयरामनगर मोहल्ला निवासी स्व0 समरजीत सिंह का 31 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश को आज सुबह उसकी पत्नी वीनू सिंह व साली रूबी सिंह परिहार ने उसे आज सुबह जमकर मारापीटा और भाग खड़ी हुई। उधर पुलिस ने एक घायल को मेड़िकल के लिएजिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज के दौरान घायल ने बताया कि उसकी शादी वीनू सिंह के साथ 2014 में हुई थी। शादी दिन से वह मात्र 03 माह ही उसके साथ रही। जबकि वह मायके में ही रहती है। घायल ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुये बताया कि उसका चरित्र ठीक नही है। वहीं उसकी बहन का भी चरित्र अच्छा नही है। आये दिन वीनू अपने मायके में ही रहना पसन्द करती है। अगर उसके गलत रास्ते पर चलने पर वह विरोध करता है तो वह फोन करके गुन्डों से धमकी दिलवाती है। 


मार्ग दुघर्टनाओं में वृद्वा समेत तीन महिलायें घायल 


फतेहपुरअप्रैल। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत सड़क हादसे के दौरान वृद्वा समेत तीन महिलायें घायल हो गई जिन्हें उपचार के लिए जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव निवासी जगदेव की 28 वर्षीय पत्नी कुसमा देवी आज सुबह खेत की ओर जा रही थी। तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गई। इसी प्रकार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के अमैना गांव निवासी शिव सागर की 40 वर्षीय पत्नी इन्द्रावती एवं बिन्दकी कोतवाली के ही चकमुद्दीनपुर गांव निवासी जगदेव की 62 वर्षीय पत्नी भूरी सड़क हादसे में घायल हो गई। सूचना पाकर मौके में पहंुची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ