जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम के द्वारा पेट्रोल पम्पों पर कि गई छापेमारी, मचा हड़कम्प।
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम के द्वारा कस्बे के शांति देवी फिलिग स्टेशन, ईरा फिलिंग स्टेशन, बुंदेलखंड फिलिंग स्टेशन और हीरालाल फिलिंग स्टेशन के माप व गुणवत्ता की जांच की, जांच करने पहुँची टीम को देख इन पेट्रोल पंपों पर हड़कंप मच गया। पेट्रोल की सेम्पलिंग की गई है। टीम में जिलापूर्ति अधिकारी, तहसीलदार, इण्डियन आयल के विक्रय प्रबन्धक, बॉट माप निरीक्षक, पूर्ति निरीक्षक बबेरू व थानाध्यक्ष तिंदवारी आदि शामिल रहे। जिलापूर्ति अधिकारी उबैदुर रहमान का कहना है कि तिंदवारी के चारों पेट्रोल पंपों की माप की गई है, गुणवत्ता की जांच के लिए सेम्पलिंग की गई है। सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल पम्पों में माप और गुणवत्ता की जांच के बाद अब अगली कार्यवाही बाँदा की बालू खदानों पर हो सकती है। बालू खदानों में लगे धर्मकांटों पर ओवरलोड बालू भरे ट्रकों की माप में अंडर लोड की पर्ची निकल रही है।