जलते दीपक से घर में लगी आग दो मासूम बच्चियों की हुई मौत
5 बकरियों की हुई मौत लाखों की संपत्ति खाक
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।जलते दीपक से घर में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ग्रामीणों को जानकारी हुई तोहार कमरिया सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आपको बुलाया तब तक आग की इस बड़ी घटना में मासूम दो सगी बहनों की मौत हो गई जबकि आग की इस घटना में पांच बकरियों की भी मौत हुई तथा लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया घटना की जानकारी मिलने पर उप जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग की घटना का निरीक्षण कर गृह स्वामी को आस्वस्त किया कि सरकार द्वारा उन्हें आर्थिक लाभ दिलाने का काम किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार जनपद के थाना चांदपुर क्षेत्र के अंतर्गत मवईया के मजरे अयोध्या के डेरा में राकेश निषाद सोमवार की भोर पहर करीब 4 बजे पत्नी व परिवार के बड़े सदस्यों के साथ खेत में गेहूं काटने चले गए उन्होंने अपनी 2 वर्ष की पुत्री स्वाति देवी तथा 4 वर्ष की पुत्री रागिनी देवी को घर के अंदर छोड़ दिया दोनों बच्चियां सो रही थी घर के अंदर दीपक जल रहा था राकेश निषाद के अनुसार उन्होंने घर के बाहर ताला लगा दिया और खेतों की ओर चले गए थे। इधर दीपक से घर के अंदर आग लग गई आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आग की लपटें तेज हो गई आग की तेज लपटें देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए राकेश निषाद परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत से दौड़ कर अपने घर आया और ताला कुंडी खोला तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था दरवाजा बंद होने के कारण ताला कुंडी लगे होने के कारण दोनों मासूम बच्चियां बाहर नहीं भाग पाई जिसके चलते 2 वर्षीय मासूम बच्ची स्वाति देवी की घर के अंदर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 वर्षीय मासूम बच्ची रागिनी देवी की आग से जलने के कारण हालत गंभीर हो गई जिसे इलाज के लिए हैलट अस्पताल कानपुर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान रागिनी देवी ने भी दम तोड़ दिया आग की इस घटना में राकेश निषाद की 5 बकरियां भी मर गए साथ ही लाखों रुपए की गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया आग की इस बड़ी घटना तथा दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत के चलते परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे वही ग्रामीणों में भी आग की घटना को लेकर शोक का माहौल था उधर मामले की जानकारी उप जिलाधिकारी बिंदकी अवधेश कुमार निगम को हुई तो वह अयोध्या का डेरा गांव पहुंचे और घटना के बावत पूरी जानकारी ली और गृह स्वामी राकेश निषाद को आश्वस्त किया कि उन्हें शासन प्रशासन द्वारा पूंजी आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।