संदिग्ध अवस्था में महिला ने खाया जहर मौत
फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम नन्दन का पुरवा में संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार नन्दन का पुरवा गांव निवासी अमित तिवारी की पत्नी दीपिका तिवारी ने संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया, कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे उपचार के लिये अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों के अनुसार मृतका काफी दिनों से बीमार चल रही थी जिसका इलाज भी चल रहा था। इसी से क्षुब्ध होकर उसने घटना को अंजाम दिया।
छत से गिरकर वृद्ध की मौत
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम बसावनपुर में छत से गिरकर एक लगभग 60 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया जिस उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव को लेकर अपने घर चले गये। जानकारी के अनुसार बसावनपुर गांव निवासी छेद्दू का पुत्र रामकिशन छत पर किसी काम से गया था तभी अचानक पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर पड़ा जिससे वह बुरी तहर घायल हो गया। परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहॉ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई वही परिजन पोस्टमार्टम नही कराने के उद्देश्य से शव को वापस अपने घर ले गये।
संदिग्ध अवस्था में युवक ने लगाई फांसी
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टेसाही खुर्द में संदिग्ध अवस्था में 20 वर्षीय युवक ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को चारपाई पर ही मृत अवस्था में पाया। जानकारी के अनुसार टेसाही खुर्द गांव निवासी बीरेन्द्र यादव का पुत्र संदीप यादव ने बीती शाम संदिग्ध अवस्था में घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वही घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके में पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया वही घटना के बाबत पता चला है कि जिस वक्त पुलिस मौके पर पहुंची उस समय मृतक का शव फॉसी पर न लटक चार पाई पर मिला। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
किशोर ने किया जान देने का प्रयास
फतेहपुर। हथगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बहलोलपुर में मॉ की डाट से क्षुब्ध 14 वर्षीय किशोर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बहलोलपुर गांव निवासी रमेश का पुत्र राजकरन को उसकी मॉ ने किसी बात को लेकर डाट डपट दिया इसी बात से क्षुब्ध होकर किशोर ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहॉ इलाज कर रहे चिकित्सक ने किशोर की हालत में सुधार बताया है।
सड़क हादसे में युवक घायल
फतेहपुर। खागा कस्बा के अन्तर्गत गुरूवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक लगभग 35 वर्षीय युवक घायल हो गया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार खागा कस्बा निवासी श्यामलाल का पुत्र फग्गन बाइक द्वारा कही जा रहा था जब वह कस्बा से हाइवे की ओर जाने लगा तो इसी बीच अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
18 पर शांतिभंग की कार्यवाही
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये अभियान के तहत अलग-अलग थानों की पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी एक, मलवॉ पॉच, खागा चार, खखरेरू दो, धाता पॉच तथा थरियांव थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।
तमंचा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस ने गस्त के दौरान तमंचा कारतूस के साथ युकव को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार थाने में तैनात उप निरीक्षक सुखबीर सिंह आज सुबह अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर अमित सिंह उर्फ भीम पुत्र राम शंकर सिंह उर्फ चिंकौना निवासी ग्राम खुटिला को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व कारतूस बरामद करते हुये उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया है।