स्कूली बैग के बोझ तले दम तोड़ता नौनिहालो का भविष्य
शिक्षा निदेशालय के गाइड लाइन के अनुसार, प्री-प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों के लिए बस्ता नहीं
पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों को नहीं दिया जाएगा होमवर्क
दिशा-निर्देशों में बच्चे के वजन के अनुसार बस्ते का वजन तय किया गया है
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा एनसीईआरटी, सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति के विशेषज्ञों द्वारा बनायी गयी स्कूल बैग पॉलिसी 2020 को लागू करने की दिशा में सरकार ने कदम उठाते हुए स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया है।
निदेशालय के सर्कुलर के अनुसार प्री-प्राइमरी स्तर के 10 से 16 किलोग्राम वजन वाले बच्चों के लिए स्कूल बैग न ले जाने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं, पहली और दूसरी कक्षाओं के 16 से 22 किलो वजन वाले बच्चों के लिए स्कूल बैग अधिकतम 1.6 से 2.2 किलो रखे जाने की सीमा निर्धारित की गयी है। इसी प्रकार, तीसरी, चौथी एवं पांचवीं की कक्षाओं के 17 से 25 किलो वजन वाले स्टूडेंट्स के लिए स्कूल बैग के भार की सीमा 1.7 से 2.5 किलो रखी गयी है।
इसके अंतर्गत सभी स्कूलों को एससीईआरटी, एनसीईआरटी और सीबीएसई द्वारा निर्धारित सिलेबस को ही लागू करने के निर्देश दिये गये हैं।
स्कूलों के द्वारा ऐसा टाइम-टेबल बनायें ताकि बच्चों को किसी भी दिन अधिक टेक्स्टबुक या नोटबुक एक साथ न जानी पड़े। खेल, आर्ट एवं कल्चर के साथ-साथ लाइब्रेरी रीडिंग को भी प्रोत्साहित करें। हेल्थ, खेल, आर्ट्स, मोरल एजुकेशन आदि को बिना अतिरिक्त टेक्स्टबुक के सभी विषयों में शामिल करें। प्री-प्राइमरी स्तर तक कोई भी टेक्स्टबुक नहीं होगी। पहली और दूसरी कक्षाओं के लिए सिर्फ एक ही नोटबुक होनी चाहिए। इन कक्षाओं तक होमवर्क नहीं होगा। स्कूल द्वारा बच्चों के स्कूल बैग की नियमित रूप से जांच की जाएगी। स्कूलों द्वारा सभी पैरेंट्स को स्कूल बैग की क्वालिटी और लाइट-वेट के लिए सूचित किया जाएगा।
स्कूल डायरी को या तो पतला रखें या मोबाइल या ईमेल आदि से पैरेंट्स से सम्पर्क करें। फाइल आदि पतली और हल्की होनी चाहिए। स्कूलों को केवल एससीईआरटी, एनसीईआरटी, सीबीएसई की किताबों को ही रखना होगा। गैर जरुरी पुस्तकों को लाने की मनाही करनी होगी। यह भी ध्यान रखना होगा कि बच्चे हल्की अभ्यास किताबें ही बैग में लेकर आएं।
बच्चे के वजन के अनुसार बस्ते का वजन कक्षा बच्चों का वजन (किलोग्राम)बस्ते का वजन (किलोग्राम) प्री प्राइमरी10-16कोई बस्ता नहीं पहली-दूसरी16-221.6-2.2तीसरी, चौथी, पांचवीं17-251.7-2.5 छठी, सातवीं20-30 2-3आठवीं25-402.5-4
स्कूलों को केवल एससीईआरटी, एनसीईआरटी, सीबीएसई की किताबों को ही रखना होगा। गैर जरुरी पुस्तकों को लाने की मनाही करनी होगी।
इन दिशा निर्देशों का सभी स्कूलों को सख्ती से पालन करना होगा।